ये रेडिओ कोरापुट हे । हम ओडिशा के कोरापुट जिले से बोल रहे हैं । आपको हम कोरापुट में पर्यटन , संस्कृति , अच्छी घटनाएं और रोचक तथ्य के बारेमे जानकारी देते रहेंगे । आज ये पहली अंक में कोरापुट में हो रही बाल पत्रकारिताके बारेमें जानकारी देंगे । तो सुनिए …..
“हर बच्चे को हर उस चीज़ पर अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है जो उन्हें प्रभावित करती है, और उन्हें ऐसा करने का अधिकार है।” संयुक्त राष्ट्र के विशेष सत्र में बच्चों के अधिकारों में बाल सहभागिता और संचार का अधिकार बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले कुछ वर्षों से बच्चों की कोमल भावनाओं और क्षमताओं के संदर्भ में बच्चों की शैक्षिक उन्नति के लिए कक्षा में पाठ्यपुस्तकों से मिलाहुआ ज्ञान को आकार देने में बच्चों की पत्रकारिता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बाल पत्रकारिता की प्रक्रिया, जिसे कोरापुट जिले में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है, इसमें बच्चों को लोकतांत्रिक तरीके से नेतृत्व करने का साहस , अपने अधिकारों का दावा करते हुए दूसरों के अधिकारों का सम्मान करना , और उन घटनाओं के बारे में जानें जो उनके स्वयं के जीवन और दूसरों के जीवन को प्रभावित करती हैं। एकता संगठन के सचिव जगन्नाथ मिश्रा ने कहा कि बाल पत्रकारिता प्रशिक्षण में पिछले 15 दिनों से दशमंतपुर प्रखंड व बोरीगुम्मा प्रखंड के 50 बच्चों को शामिल किया गया है. बच्चों की पत्रिका ने उनके गाँव में जीवन को प्रभावित करने वाली शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, पर्यावरण और संस्कृति के विषय पर अपनी सोच को दुनिया को बतानेकी कोशिश की है । हर तीन माह में प्रकाशित होने वाली बच्चोंकी ये पत्रिका जिले के गांव के विकास की जानकारी बच्चों को देगी और बच्चों को अपनी बात कहने का मौका देगी.
रेडिओ कोरापुट को सुन ने के लिए आपको सुक्रिया । आगे भी शूनते रहिए । धन्यवाद ।